हैलिकॉप्टर से करिए चारधाम यात्रा, जानिए कितना है किराया ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

हैलिकॉप्टर से करिए चारधाम यात्रा, जानिए कितना है किराया ?

अगर आप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जा रहे है तो आप हेली सेवाओं पर इस बार आपको अपनी जेब कम ढ़ीली करनी होगी। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हेली सवाओं पर आपको कम पैसे चुकाने पड़ेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ


अगर आप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जा रहे है तो आप हेली सेवाओं पर इस बार आपको अपनी जेब कम ढ़ीली करनी होगी। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हेली सवाओं पर आपको कम पैसे चुकाने पड़ेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ के लिए चलाई जा रही हेली सेवाओं का किराया निर्धारित कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को केदारनाथ आने-जाने के लिए 6200 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक देने होंगे। सरकार ने ये किराया गुप्तकाशी और फाटा से तय किया है। भक्तों को केदारनाथ जाने के लिए ऋषिकेश से गुप्तकाशी तक गाड़ी से जाना पड़ता है। इसके बाद या तो पैदल केदार की चढ़ाई कर सकते हैं या फिर हेली सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया लगभग 9200 रुपये था जिसके बाद बीजेपी ने इसके मुकाबले कम किराया निर्धारित किया है।

हालांकि हेली सेवाओं को हरी झंडी उड्डयन मंत्रालय से जुड़े अधिकारी केदार के रूट पर बने हेलीपैडों का निरीक्षण के बाद ही मिलेगी।

केदारनाथ और बदरीनाथ सहित चारों धामों के लिए देहरादून से भी हेलिकॉप्टर सेवा है लेकिन उसके लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी। देहरादून से केदारनाथ का किराया पूरे चार्टर्ड का लगभग 2.50 लाख है जबकि बदरीनाथ और केदारनाथ का मिलाकर 3.50 लाख है। अगर चारों धामों की यात्रा हेलिकॉप्टर से करनी है तो 5 लाख रुपये देने होंगे। एक समय हैलिकॉप्टर में 5 व्यक्ति उड़ान भर सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे