अब रेलवे में सफर करना पड़ेगा भारी, इन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

  1. Home
  2. Country

अब रेलवे में सफर करना पड़ेगा भारी, इन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप रेल में यात्रा के दौरान चाय और कॉफी पीने के शौकीन है, तो अब आपको रेल में यात्रा के दौरान चाय और कॉफी पर करीब डेढ़ गुना अधिक खर्च करना पड़ेगा। रेलवे ने इनके दाम में बढ़ोतरी कर दी है। चाय और कॉफी की कीमत को बढ़ाकर 10


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप रेल में यात्रा के दौरान चाय और कॉफी पीने के शौकीन है, तो अब आपको रेल में यात्रा के दौरान चाय और कॉफी पर करीब डेढ़ गुना अधिक खर्च करना पड़ेगा। रेलवे ने इनके दाम में बढ़ोतरी कर दी है। चाय और कॉफी की कीमत को बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IRCTC ने हाल ही में भोजन के टैरिफ और मेनू की समीक्षा करने के बाद आदेश जारी किया है।

18 सितंबर 2018 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में चाय-कॉफी की कीमतें बढ़ने का जिक्र किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक,  चाय के साथ-साथ कॉफी का टैरिफ संशोधित किया गया है और 10 रुपये प्रति कप तय किया गया है। हालांकि, स्टैण्डर्ड चाय (Dip चाय नहीं) 5 रुपये में मिलेगी। बताया गया है कि राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की ट्रेन सेवाओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा ।

एक IRCTC ऑफिसर ने रिपोर्ट में चाय-कॉफी के लिए वेंडर द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतों के बाद रेलवे बोर्ड से चाय और कॉफी की दरों में संशोधन करने का अनुरोध किया था। रेलवे बोर्ड ने अवैध वेंडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने की योजना तैयार कर ली है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ओवरचार्जिंग को रोकने के लिए  यह घोषणा की, कि यदि कोई वेंडर यात्री को बिल नहीं दे रहा है तो खाना फ्री होगा। उन्होंने खानपान कर्मचारियों से एकाउंटिंग के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (POS)मशीनों का उपयोग करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, रेल मंत्रालय ने हाल ही में यात्रियों के लिए ‘Menu on Rail’ ऐप पेश किया है ताकि कीमतों के साथ ट्रेनों पर दिए गए मेनू की जांच की जा सके।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे