नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल’ बन गए हैं अपने उत्तराखंड के अजीत डोभाल

  1. Home
  2. Country

नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल’ बन गए हैं अपने उत्तराखंड के अजीत डोभाल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अपने उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अब नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल नौकरशाह’ बन गए हैं। स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) को कैबिनेट सेक्रटरी की जगह अब डोभाल हेड करेंगे। 1999 में इसका गठन बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (NSC) की मदद के लिए


नई दिल्ली  ( उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  अपने उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले राष्ट्रीय  सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अब नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल नौकरशाह’ बन गए हैं। स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) को कैबिनेट सेक्रटरी की जगह अब डोभाल हेड करेंगे। 1999 में इसका गठन बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (NSC) की मदद के लिए किया गया था।
1999 में SPG के गठन के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि कैबिनेट सेक्रटरी इसके चेयरपर्सन होंगे। मोदी सरकार ने 11 सितंबर को नोटिफिकेशन और 8 अक्टूबर को गजट प्रकाशित किया है, जिसके मुताबिक अब NSA को इस समूह का चेयरमैन घोषित किया गया है। SPG में पहले 16 सदस्य होते थे और अब 18 होंगे। इसमें कैबिनेट सेक्रटरी और नीति आयोग के वाइस चैयरमैन को दो नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

SPG के अन्य सदस्य, थल सेना अध्यक्ष, नेवी चीफ, वायु सेना अध्यक्ष, आरबीआई गवर्नर, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, डिफेंस प्रॉडक्शन, रेवेन्यू, ऑटोमिक एनर्जी, स्पेस डिपार्टमेंट और नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल सेक्रट्रिएट के सेक्रटरीज के अलावा रक्षा मंत्री के साइंटफिक अडवाइजर, कैबिनेट सैक्रट्रिएट के सेक्रटरी और इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ हैं।

Follow us on twitter –  https://twitter.com/uttarakhandpost
Like our Facebook Page –  https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे