CRPF के स्थापना दिवस पर बोले NSA डोभाल, पुलवामा में शहीदों के बलिदान को न भूले हैं और न भूलेंगे

  1. Home
  2. Country

CRPF के स्थापना दिवस पर बोले NSA डोभाल, पुलवामा में शहीदों के बलिदान को न भूले हैं और न भूलेंगे

गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट)केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।डोभाल ने कहा कि देश के लिए पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को देश भूला नहीं है और कभी भूलेगा । गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते


गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट)केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।डोभाल ने कहा कि देश के लिए पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को देश भूला नहीं है और कभी भूलेगा ।

गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के योगदान को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 37 देश ऐसे थे, जो टूट गए या फिर अपनी संप्रभुता खो बैठे।

इनमें से 28 का कारण आंतरिक संघर्ष था। देश अगर कमजोर होते हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं आंतरिक सुरक्षा की कमी होती है। इसका दायित्व सीआरपीएफ पर है तो आप समझ सकते हैं कि कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिली है

डोभाल ने कहा 51 साल से ‘मेरा भी इस यूनिफॉर्म के साथ और भारत की सुरक्षा से जुड़ाव है। इनमें से 37 साल मैं भी पुलिस का हिस्सा रहा।

मुझे सेना और पुलिस के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन, आप के बल की कुछ विशेषताएं हैं। यही एक बल है, जिसमें इतनी विविधता है। वीआईपी सिक्यॉरिटी, आतंकवाद, कठिन क्षेत्रों में ड्यूटी और नॉर्थ-ईस्ट की चुनौतियों समेत जहां भी जरूरत पड़ी, वहां सीआरपीएफ ने अहम योगदान दिया।’

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे