ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्य सचिव

  1. Home
  2. Dehradun

ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी विभागों को वर्ष 2016-17 के लिए स्पेशल प्लान असिस्टेंस (एसपीए) का प्रस्ताव एक हफ्ते में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसपीए के साथ सभी विभाग को को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी देना जरूरी होगा। देहरादून में सचिवालय में एसपीए की तैयारी बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने


ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्य सचिव

ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्य सचिवमुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी विभागों को वर्ष 2016-17 के लिए स्पेशल प्लान असिस्टेंस (एसपीए) का प्रस्ताव एक हफ्ते में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसपीए के साथ सभी विभाग को को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी देना जरूरी होगा। देहरादून में सचिवालय में एसपीए की तैयारी बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आधिकारियों से कहा कि आम जन के लिए उपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए। साथ ही कहा कि एसपीए में फोकस ग्रामीण विकास की योजनाओं पर किया जाए और डीपीआर तैयार करते समय योजना की उपयोगिता का भी उल्लेख किया जाए। उन्होने कहा कि योजनाएं ऐसी हों कि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

बैठक में अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव विधायी राम सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव आवास मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वित्त एमसी जोशी, अमित नेगी, सचिव आईटी दीपक कुमार, सचिव स्वास्थ्य भूपिंदर कौर ओलख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (पढ़ें-दुर्गम स्थानों पर भी होगी डॉक्टरों की तैनाती, राज्यपाल ने दिए निर्देश)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे