ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष आज बनेंगे इंस्पेक्टर

  1. Home
  2. Sports

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष आज बनेंगे इंस्पेक्टर

रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष आज सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन जाएंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से खेल नियमावली और मनीष को सीधे इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दिए जाने की संस्तुति कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद मनीष के कंधों पर


रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष आज सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन जाएंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से खेल नियमावली और मनीष को सीधे इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दिए जाने की संस्तुति कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद मनीष के कंधों पर इंस्पेक्टर रैंक के सितारे सजाएंगे।

13वें स्थान पर रहे थे मनीष | उत्तराखंड के मनीष सिंह रावत रियो ओलिंपिक में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 13वें स्थान पर रहे थे। मनीष ने अच्छी शुरुआत भी की थी और वह शुरुआत के दस किलोमीटर तक सातवें नबंर पर चल रहे थे लेकिन इसके बाद वे पिछड़ते हुए 19वें नंबर पर खिसक गए। हालांकि बाद में मनीष ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया लेकिन वे रेस खत्म होने तक 13वें स्थान तक ही पहुंच पाए। मनीष रावत ने अपनी रेस एक घंटा 21 मिनट 21 सेकेंड में पूरी की, लेकिन पदक हासिल करने के लिए यह पर्याप्त नहीं था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे