BJP में शुरु हुई बगावत, ओम गोपाल रावत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

BJP में शुरु हुई बगावत, ओम गोपाल रावत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही टिकट ना मिलने वाले नेताओं के बगावती तेवर भी सामने आने लगे हैं। नरेंद्रनगर से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओमगोपाल रावत ने देहरादून में कहा कि उन्होंने 2007 में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम रोल निभाया। तीनों सर्वे उनके


BJP में शुरु हुई बगावत, ओम गोपाल रावत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही टिकट ना मिलने वाले नेताओं के बगावती तेवर भी सामने आने लगे हैं।

नरेंद्रनगर से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओमगोपाल रावत ने देहरादून में कहा कि उन्होंने 2007 में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम रोल निभाया। तीनों सर्वे उनके पक्ष में भी थे लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया।

BJP में शुरु हुई बगावत, ओम गोपाल रावत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

ओमगोपाल रावत ने कहा कि भाजपा ने नैतिक चरित्र खोकर उन्हें बेवकूफ बनाया है। उन्होंने भाजपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बागी विधायक सुबोध उनियाल ने बीजेपी के 57 लोग जेल भेजे। बीजेपी के नीति निर्धारक वो लोग बने जिन्होंने पांच दिन आपदा घोटाले के लिए विधानसभा नहीं चलने दी।

टिकट ना मिलने से खफा नजर आ रहे रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में रैली के दौरान आपदा में हुए स्कूटर घोटाले का जिक्र करते हुए तेल खाने वाले स्कूटर का जिक्र किया था। लेकिन आज उन्हीं के कहने पर ऐसे लोगों को टिकट जा रहे हैं। नरेंद्र नगर की सीट से ओमगोपाल रावत ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही रावत ने कहा कि सभी बागियों की जमानत जब्त होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे