उत्तराखंड | खौलते दूध के भगोने में गिरा युवक, उपचार के दौरान अस्‍पताल में मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | खौलते दूध के भगोने में गिरा युवक, उपचार के दौरान अस्‍पताल में मौत

बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के बाजपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दूध गर्म कर रहा युवक असंतुलित होकर दूध के खौलते भगौने पर गिरकर बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। इस


बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के बाजपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दूध गर्म कर रहा युवक असंतुलित होकर दूध के खौलते भगौने पर गिरकर बुरी तरह झुलस गया।

आनन-फानन में युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। इस पर युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बाजपुर निवासी युवक नगरपालिका के वार्ड नंबर-7 स्थित एक डेयरी पर काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम वह डेयरी के लिए बड़े भगौने में दूध गर्म कर रहा था। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह खौलते दूध में जा गिरा।

चीख सुन पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। इसी बीच डेयरी मालिक मेहंदी हसन भी पहुंच गया और लईक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर भेज दिया। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे