टिहरी हादसा | स्कूल वैन में बैठाए थे 20 बच्चे, इस लापरवाही ने ले ली 9 मासूमों की जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी हादसा | स्कूल वैन में बैठाए थे 20 बच्चे, इस लापरवाही ने ले ली 9 मासूमों की जान

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नई टिहरी के तापनगर ब्लॉक में लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास स्कूली मैक्सी कैब के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार कंगसाली गांव के नौ बच्चों की मौत हो गई और 11 बच्चे घायल हो गए। 11 घायल बच्चों में चार बच्चों की हालत गंभीर बताई गयी है जिन्हें


टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नई टिहरी के तापनगर ब्लॉक में लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास स्कूली मैक्सी कैब के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार कंगसाली गांव के नौ बच्चों की मौत हो गई और 11 बच्चे घायल हो गए।

11 घायल बच्चों में चार बच्चों की हालत गंभीर बताई गयी है जिन्हें एयर लिफ्ट और एक बच्चे को एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।  दसे के बाद एसएसपी टिहरी ने चेकिंग में लापरवाही पर पिपलडली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी और कांस्टेबल दुर्गेश कोठियाल को सस्पेंड कर दिया है।

कंगसाली में हुए इस हादसे के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है जो कि परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान पर भी सवाल खड़ा करता है। जिस वाहन में बच्चे जा रहे थे उस वाहन की क्षमता 10 यात्रियों को बिठाने की थी मगर उसमें 20 बच्चों सहित 22 लोग सवार थे। हादसे के बाद बच्चों के अभिभावक सवाल उठा रहे है कि मैक्सी कैब में क्षमता से अधिक बच्चे बिठाने पर स्कूल प्रबंधन ने इस पर रोक क्यों नहीं लगाई।

परिवहन विभाग ने स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे और जीपीआरएस लगाने सहित कई मानक निर्धारित किए हैं, लेकिन जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि जिला मुख्यालय सहित चंबा, घनसाली, चमियाला, बूढ़ाकेदार, लंबगांव, जाखणीधार, कंडीसौड़ सहित अधिकांश ग्रामीण इलाकों के बच्चे मैक्सी कैब से ही स्कूल आते-जाते हैं। अगर स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित मानकों की अनदेखी कर ऐसी लापरवाही रही तो ऐसे हादसों को रोक पाना बहुत मुश्किल है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे