पाकिस्तान में भी हुई भारतीय पायलट के साहस की तारीफ, बताई पूरी कहानी, पढ़ें

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान में भी हुई भारतीय पायलट के साहस की तारीफ, बताई पूरी कहानी, पढ़ें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तारीफ में पाकिस्तान के अखबार पटे पड़े हैं। अभिनंदन जब पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराने के बाद अपना विमान क्रेश हो जाने के चलते पीओके में पैराशूट से उतरे तो उन्होंने पकड़े जाने के बाद भी अपनी वीरता और


पाकिस्तान में भी हुई भारतीय पायलट के साहस की तारीफ, बताई पूरी कहानी, पढ़ें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तारीफ में पाकिस्तान के अखबार पटे पड़े हैं। अभिनंदन जब पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराने के बाद अपना विमान क्रेश हो जाने के चलते पीओके में पैराशूट से उतरे तो उन्होंने पकड़े जाने के बाद भी अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक LoC के पास रह रहे सोशल एक्टिविस्ट 58 साल के मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने आसमान में किसी धमाके की आवाज को सुना। जब वह पास गए तो देखा कि एक एयरक्राफ्ट में आग लगी हुई थी। इस दौरान रज्जाक ने जमीन पर एक पैराशूट उतरते देखा। रज्जाक ने बताया कि पैराशूट से उतरा पायलट बिल्कुल सुरक्षित और शांत दिख रहा था।

इस दौरान वहां पर लोगों की भीड जुटने लगी तो अभिनंदन ने वहां जमा हुए लोगों से पूछा कि वह भारत में हैं या पाकिस्तान में? जिसके जवाब में एक बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि वह भारत में ही है। उसी लड़के ने अभिनंदन को बताया कि वह किला में हैं। इस पर पायलट अभिनंदन ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए और पूछा कि भारत में वह किस जगह पर हैं।

पाकिस्तान में भी हुई भारतीय पायलट के साहस की तारीफ, बताई पूरी कहानी, पढ़ें

अभिनंदन के देशप्रेम भरे नारों को कुछ पाकिस्तानी युवा पचा नहीं पाए और पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद का नारा लगा दिया। अभिनंदन समझ गए कि वह पाकिस्तान में हैं लेकिन बिना डरे उन्होंने हाथ में लिए लोगों को डराने के लिए अपनी पिस्टल से हवा में फायरिंग की।

इसके बाद अभिनंदन पिस्टल दिखाते हुए उठे और करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ लगाने के बाद एक तालाब में कूद गए। उन्होंने तालाब में कूदते ही अपने पास मौजूद कुछ दस्तावेज औऱ मैप निगल लिए और कुछ तालाब में बहा दिए ताकि पाकिस्तान सेना के हाथ दस्तावेज न लगें।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस दौरान वहां पहुंचे लोगों ने अभिनंदन को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। कुछ देर बाद वहां पाकिस्तानी आर्मी पहुंच गई औऱ उन्होंने भारतीय पायलट को अपने कब्जे में ले लिया।

भारत की पाकिस्तान को चेतावनी- हमारे पायलट को कुछ हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे