न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीद बरकरार

  1. Home
  2. Sports

न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीद बरकरार

एजबेस्टन (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा कर विश्व कप मे सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने जिमी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते


न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीद बरकरार

एजबेस्टन (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा कर विश्व कप मे सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है।

न्यूजीलैंड ने जिमी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हारिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बाबर का यह पहला वर्ल्ड कप शतक है। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 127 गेंदें खेलीं, जिनपर 11 पर चौके मारे। बाबर ने सोहेल के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। सोहेल 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 5) ने चौका मार अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ पाकिस्तान के अब 7 मैचों में 3 हार और इतनी ही जीत से 7 अंक हो गए हैं. पाक टीम छठे स्थान पर आ गई है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे