ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करेगा रेलवे

  1. Home
  2. Country

ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करेगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि रेलवे की तरफ से समय की पाबंदी, सफाई और कैटरिंग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीनों मामलों पर हम सातों जोन में रिव्यू पूरा कर चुके हैं, जल्द ही इन चीजों में और सुधार दिखाई देगा। उन्होंने


ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करेगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि रेलवे की तरफ से समय की पाबंदी, सफाई और कैटरिंग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन तीनों मामलों पर हम सातों जोन में रिव्यू पूरा कर चुके हैं, जल्द ही इन चीजों में और सुधार दिखाई देगा। उन्होंने कहा हमारी मंशा है कि साफ-सफाई को बढ़ाने में रेलवे की अहम हिस्सेदारी हो। यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया हम ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिसमें अगर ट्रेन खाने के समय पर लेट होती है तो यात्रियों के लिए खाने और पानी दोनों की व्यवस्था की जाएगी।

गौरतलब है कि अप्रैल में रेलवे ने राजधानी और दुरंतो ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को पानी की बोतल देने की व्यवस्था की है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे