यूपी से शिफ्ट होगा पतंजलि का मेगा फूड पार्क, हैरान कर देगी वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

यूपी से शिफ्ट होगा पतंजलि का मेगा फूड पार्क, हैरान कर देगी वजह

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उदासीन रवैये के चलते बाब रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपने मेगा फूड पार्क को यूपी से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया है। पतंजलि कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उदासीन रवैये के चलते बाब रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपने मेगा फूड पार्क को यूपी से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

पतंजलि कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली। श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया। पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि पतंजलि ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ अपने इस मेगा फूड पार्क का स्थापित करने की प्रक्रिया में थी, जिससे हजारों लोगों को रोजगार के भी अवसर मिलते लेकिन अब ये फूड पार्क ग्रेटर नोएडा से ही नहीं, यूपी से बाहर किसी अन्य राज्य में स्थापित होगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे