WhatsApp की टक्कर में Paytm ला रहा है ये खास फीचर

  1. Home
  2. Country

WhatsApp की टक्कर में Paytm ला रहा है ये खास फीचर

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पेटीएम ने मैसेजिंग फीचर लॉन्च किया है। यूजर्स मैसेजिंग ऐप के जरिए चैट कर सकेंगे और दोस्तों को फोटो और वीडियो भी भेज सकेंगे। पेटीएम ने अपने इस नए फीचर्स को ‘इनबॉक्स’ नाम दिया है। इस फीचर्स के जरिए यूजर्स मर्चेंट्स से चैट कर सकेंगे और भेजी गई पेमेंट के बारे


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पेटीएम ने मैसेजिंग फीचर लॉन्च किया है। यूजर्स मैसेजिंग ऐप के जरिए चैट कर सकेंगे और दोस्तों को फोटो और वीडियो भी भेज सकेंगे। पेटीएम ने अपने इस नए फीचर्स को ‘इनबॉक्स’ नाम दिया है।

इस फीचर्स के जरिए यूजर्स मर्चेंट्स से चैट कर सकेंगे और भेजी गई पेमेंट के बारे में पूछ सकेंगे। पेटीएम का यह प्लेटफॉर्म फुल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट दीपक अबॉट का कहना है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स और मर्चेंट्स एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे। इससे पेटीएम को अपने ग्राहकों के साथ मजबूत रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी। इनबॉक्स फीचर एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर जल्द मिलेगा।

पेटीएम का यह नया फीचर पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है। पेटीएम ने इस नए इनबॉक्स फीचर को 27 लाख यूजर्स और 50 लाख मर्चेंट के लिए उपलब्ध कराया गया है। व्हॉट्सऐप ग्लोबल मैसेजिंग ऐप है और भारत के 30 करोड़ स्मार्टफोन तक इसकी पहुंच है जो कि भारत में इस्तेमाल होने वाले दो तिहाई स्मार्टफोन तक मौजूद है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे