राज्यसभा के लिए कांग्रेस का साथ नहीं देगी PDF, धनै को मैदान में उतारा

  1. Home
  2. Dehradun

राज्यसभा के लिए कांग्रेस का साथ नहीं देगी PDF, धनै को मैदान में उतारा

पीडीएफ के भरोसे हरीश रावत सरकार ने बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर विजय हासिल करने के लिए कांग्रेस की राह आसान नहीं है। वजह है कांग्रेस का पीडीएफ की राज्यसभा सीट की मांग को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्याशी को राज्यसभा भेजने का फैसला। शनिवार को राज्यसभा के


पीडीएफ के भरोसे हरीश रावत सरकार ने बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर विजय हासिल करने के लिए कांग्रेस की राह आसान नहीं है। वजह है कांग्रेस का पीडीएफ की राज्यसभा सीट की मांग को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्याशी को राज्यसभा भेजने का फैसला।

शनिवार को राज्यसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के नाम का ऐलान होते ही पीडीएफ ने भी  मंत्री दिनेश धनै को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उक्रांद, निर्दलीय और बसपा के 6 विधायकों वाले फ्रंट ने शनिवार देर शाम सर्वसम्मति से प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है कि धनै ही फ्रंट के अधिकारिक प्रत्याशी होंगे।

कांग्रेस का गणित बिगड़ा | फ्रंट के इस निर्णय से कांग्रेस सकते में है और प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सियासत गरमा गई है। जाहिर है पीडीएफ के भरोसे इस सीट को भी जीतने की तयारी में लगी कांग्रेस का गणित बिगड़ गया है। दिनेश धनै ने बताया कि फ्रंट ने उन्हें प्रत्याशी बनाने पर सहमति जताई है और वह अपना निर्णय नहीं बदलने वाले हैं। अब कांग्रेस को तय करना है कि अपना प्रत्याशी वापस लेंगे या फिर उनके साथ चुनाव में उतरेंगे।

भाजपा से हाथ मिलाएगी पीडीएफ ? | राज्यसभा के लिए भाजपा के साथ के सवाल पर दिनेश धनै ने कहा कि राजनीति में वार्ता के लिए हमेशा जगह रहती है। अगर कांग्रेस उनके नेता से बात करना चाहेगी तो विकल्प खुला है। गठबंधन पर होने वाले असर को लेकर धनै ने कहा कि यह दोतरफा गठबंधन है। कहीं भी यह तय नहीं हुआ कि पीडीएफ को हमेशा कांग्रेस के पक्ष में जाना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे