महबूबा होंगी J&K की पहली महिला CM, 29 को ले सकती हैं शपथ

  1. Home
  2. Country

महबूबा होंगी J&K की पहली महिला CM, 29 को ले सकती हैं शपथ

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर सियासी सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में एक बार फिर से सरकार का बनना तय है, वहीं महबूबा मुफ्ती के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सरगर्मी तेज है। पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का


जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर सियासी सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में एक बार फिर से सरकार का बनना तय है, वहीं महबूबा मुफ्ती के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सरगर्मी तेज है। पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी।

समझा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सूबे में बीजेपी-पीडीपी सरकार के गठन को लेकर औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। दो दिन पहले ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसी के बाद करीब तीन महीने से सरकार गठन को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है।

गुरुवार शाम को पीडीपी विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक भी जम्मू में बुलाई गई है। इसके लिए बीजेपी के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव भी जम्मू पहुंच रहे हैं। बैठक के बाद राम माधव राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल शर्मा और पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के साथ राज्य के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात राज्य में सरकार गठन को लेकर मानी जा रही है।

महबूबा ने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में आप लोगों ने जो आस्था जताई है, मैं उसे कभी भंग नहीं होने दूंगी। मैं अपने पिता के मिशन को पीडीपी के एजेंडे को आगे ले जाते हुए हमेशा अवाम के लिए काम करूंगी।’ सब ठीक रहा तो महबूबा जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गत सात जनवरी को निधन होने के बाद आठ जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू कर दिया था। पीडीपी और बीजेपी में एजेंडा ऑफ एलायंस को लेकर पैदा हुए गतिरोध के कारण सरकार नहीं बन पा रही थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे