यहां शौचालय को मंदिर समझकर 1 साल तक हाथ जोड़ते रहे लोग, जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

यहां शौचालय को मंदिर समझकर 1 साल तक हाथ जोड़ते रहे लोग, जानिए वजह

हमीरपुर(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है । यहां एक शौचालय की बनावट व भगवा रंग होने की वजह से वहां से होकर गुजरने वाले लोग इसे मंदिर समझकर प्रणाम तक करने लगे। जानकारी क मुताबिक हमीरपुर जिले के मौदहा सीएचसी में नगर पालिका ने एक साल पहले शौचालय


यहां शौचालय को मंदिर समझकर 1 साल तक हाथ जोड़ते रहे लोग, जानिए वजह

हमीरपुर(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है । यहां एक शौचालय  की बनावट व भगवा रंग होने की वजह से वहां से होकर गुजरने वाले लोग इसे मंदिर समझकर प्रणाम तक करने लगे।

जानकारी क मुताबिक हमीरपुर जिले के मौदहा सीएचसी में नगर पालिका ने एक साल पहले शौचालय का निर्माण करवाया था। इस शौचालय को नगर पालिका और सीएचसी के ठेकदारों ने भगवा रंग में रंग दिया था।

इसका उद्घाटन बाकायदा मौदहा एसडीएम अजीत परेश और चेयरमैन रामकिशोर ने किया था, लेकिन दूर से यह शौचालय भगवा रंग की वजह से मंदिर के जैसा दिखाई देता था।यहां शौचालय को मंदिर समझकर 1 साल तक हाथ जोड़ते रहे लोग, जानिए वजह

यही सिलसिला एक साल तक चलता रहा। जैसे ही यह खबर पूरे कस्बे में फैली तो नगर पालिका के अधिकारियों ने टॉयलेट का रंग भगवा से बदलकर गुलाबी कर दिया।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे