2.45 लाख करोड़ की हुई उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय में हुआ इतना इजाफा

  1. Home
  2. Uttarakhand

2.45 लाख करोड़ की हुई उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय में हुआ इतना इजाफा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब 245895 करोड़ तक पहुंच गयी है। पिछले साल की तुलना में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विकास दर में भी इतनी ही वृद्धि हुई है। बता दें कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में करीब 16 हजार रुपये का इजाफा होने


2.45 लाख करोड़ की हुई उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय में हुआ इतना इजाफा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब 245895 करोड़ तक पहुंच गयी है। पिछले साल की तुलना में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विकास दर में भी इतनी ही वृद्धि हुई है।

बता दें कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में करीब 16 हजार रुपये का इजाफा होने से अब प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 198738 रुपये तक पहुंच गई है। नियोजन विभाग के अधीन अर्थ एवं संख्या निदेशालय की ताजा रिपोर्ट से यह तस्वीर खुलकर सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 2018-19 में 245895 करोड़ रुपये हो गया है। 2017-18 में यह 222836 करोड़ रुपये था। इस हिसाब से प्रदेश की आर्थिक विकास दर 6.8 प्रतिशत आंकी गई है। इसी तरह प्रति व्यक्ति में भी पिछले साल की तुलना में 16418 रुपये का इजाफा हुआ है।

2.45 लाख करोड़ की हुई उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय में हुआ इतना इजाफा

प्रदेश की विकास दर अब देश की विकास दर के बराबर है। पिछले दो सालों में यह विकास दर देश की विकास दर से अधिक थी। इतना होने पर भी प्रदेश 2016-17 में हासिल की गई विकास दर को सहेज कर नहीं रख पाया। पिछले दो सालों की तुलना में इस समय यह विकास दर न्यूनतम स्तर पर है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे