उत्तराखंड | छात्राओं ने स्कूल जाने के लिए मांगी लिफ्ट, लेकिन ड्राइवर की हरकत देख वाहन से कूदी छात्राएं
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रामनगर में तीन छात्राओं के पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगने पर उन्हें भगा कर ले जाने का आरोप है ।सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप वाहन और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्कूल जाने के लिए

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रामनगर में तीन छात्राओं के पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगने पर उन्हें भगा कर ले जाने का आरोप है ।सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप वाहन और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्कूल जाने के लिए पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगी। आरोप है कि छात्राओं ने स्कूल के पास वाहन रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार में भगा दिया।
इस दौरान दो छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए चलते वाहन से छलांग मार दी। सड़क पर गिरने के कारण वे गंभीर रूप से चाेटिल हो गईं। ये देखकर आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़े
आगे जाकर तीसरी छात्रा ने भी वाहन से कूद मार दी। वहीं लोगों ने पीछा कर पिकअप रुकवाकर चालक को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी चालक की जी भर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है।
हमारा Youtube चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे