पीके की टीम के अनुभव का लाभ चुनाव में लिया जाएगा: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

पीके की टीम के अनुभव का लाभ चुनाव में लिया जाएगा: रावत

कांग्रेस ने उत्तराखंड में रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आगामी चुनाव में अपना खेवनहार बनाया है। आज पीके की टीम ने सीएम हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष की मौजूदगी में गढ़वाल के 41 विधानसभाओं से आये बूथ, ग्राम और बाज़ार स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। सीएम हरीश रावत ने कहा कि बूथ लेवल के


पीके की टीम के अनुभव का लाभ चुनाव में लिया जाएगा: रावत

कांग्रेस ने उत्तराखंड में रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आगामी चुनाव में अपना खेवनहार बनाया है। आज पीके की टीम ने सीएम हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष की मौजूदगी में गढ़वाल के 41 विधानसभाओं से आये बूथ, ग्राम और बाज़ार स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए।

सीएम हरीश रावत ने कहा कि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे हैं। इस सम्मलेन में दो संकल्प कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पारित कराये हैं हमने सबसे 2017 जीतने की अपील की है। पीके की टीम के अनुभव का लाभ चुनाव में लिया जाएगा।

वहीं पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पूरा देश उत्तराखंड की ओर देख रहा है क्योंकि यहाँ मोदी जी ने महापाप किया था। आज सब कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया है कि जिसे हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगा उसे ही हम जिताएंगे। इसकी गूंज दूर-दूर तक जायेगी और विपशियों को उत्तराखंड की जनता सबक सिखाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे