सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एलएम उप्रेती ने इस संबंध में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में पॉलिथीन का प्रयोग करने पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने को कहा


स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एलएम उप्रेती ने इस संबंध में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में पॉलिथीन का प्रयोग करने पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने को कहा गया है। सीएमओ के अऩुसार अस्पतालों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। अब सरकारी अस्पतालों को अस्पताल मुख्य गेट पर लिखना होगा कि यह अस्पताल पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त है। अस्पताल में पहले पॉलिथीन के प्रयोग पर पाबंदी के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। इसके बाद जो भी पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए मिलेगा उससे 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे