गंगोत्री धाम मंदिर समिती का फैसला, प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती से नहीं होगी पूजा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

गंगोत्री धाम मंदिर समिती का फैसला, प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती से नहीं होगी पूजा

गंगोत्री (उत्तराखंड पोस्ट) गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने धाम को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती और प्लास्टिक कवर वाले पत्तलों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बताया गया कि यह रोक कपाट खुलने के दिन से प्रभावी हो जाएगी। सात मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने हैं। समिति ने


गंगोत्री धाम मंदिर समिती का फैसला, प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती से नहीं होगी पूजा

गंगोत्री (उत्तराखंड पोस्ट) गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने धाम को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती और प्लास्टिक कवर वाले पत्तलों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

बताया गया कि यह रोक कपाट खुलने के दिन से प्रभावी हो जाएगी। सात मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने हैं। समिति ने इस बारे में दुकानदारों और होटल व्यवसायियों को भी सख्त हिदायत दी है।

गंगोत्री मंदिर समिति की तरफ से बताया कि गंगोत्री धाम में सर्वसम्मति से प्लास्टिक रैपर वाली धूप और अगरबत्ती तथा गोल्डन-सिल्वर प्लास्टिक कवर वाले पत्तलों पर रोक लगाए जाने का फैसला लिया गया है। स्थानीय दुकानदारों से इस प्रकार की सामग्री न बेचने के लिए सहयोग मांगा गया है। यदि दुकानदारों ने सहयोग नहीं किया तो अगले साल से जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा।

गंगोत्री धाम मंदिर समिती का फैसला, प्लास्टिक में पैक धूप-अगरबत्ती से नहीं होगी पूजा

पिछले साल तक श्रद्धालु पांच से दस रुपये वाली प्लास्टिक में पैक अगरबत्ती का इस्तेमाल पूजा-अर्चना में करते थे। मगर, इस्तेमाल नहीं होने पर यह सामग्री जला दी जाती थी। ऐसे में इससे निकलने वाली जहरीली गैस से पूरे वातावरण में विपरीत असर पड़ रहा था।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे