भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता ने बदला: मोदी

  1. Home
  2. Country

भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता ने बदला: मोदी

लंदन (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसून जोशी ने किया। उनसे बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं रॉयल पैलेस में हूं ये भारतीयों की देन है। प्रधानमंत्री ने कहा- रेलवे स्टेशन


भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता ने बदला: मोदी

लंदन (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसून जोशी ने किया।

उनसे बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं रॉयल पैलेस में हूं ये भारतीयों की देन है। प्रधानमंत्री ने कहा- रेलवे स्टेशन मेरी जिंदगी का स्वर्णिम पन्ना, रॉयल पैलेस सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के संकल्प का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ईश्वर का रूप, तू ही तू के सिद्धांत पर जीता हूं। स्वयं के खपा देने से ही देश का भला होता है। देश के साथ न्याय अपने आपको मिटा देने से होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र जनता जनार्दन ईश्वर की तरह है। एक बार फैसला कर ले, तो सब बदल सकता है। क्योंकि भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता जनार्दन ने बदल दिया।

भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता ने बदला: मोदी

मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जो दवाई पहले 100 रुपए की मिलती थी वो दवाई अब 15 रुपए में मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई जरुरी है

पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में भारत की आजादी के 75 वर्ष हो जाएंगे, तब तक हमारा लक्ष्य है कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे। ये हमारा किसानों से वादा है जिसे हम पूरा करके रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी पर बोझ नहीं बनना चाहता हूं इसलिए हमेशा काम करता रहता हूं। अपने आप को फिट रखता हूं। उन्होंने कहा कि विरासत में परिवार से सबकुछ मिल सकता है लेकिन भीतर की तबीयत अपने आप को देखनी होती है। इसलिए मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वो अपने आप को फिट रखें योगा करें।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है। 70 साल तक भारत का पीएम इजराइल नहीं गया लेकिन क्यों? ये कौन सा दवाब था? हमें ऐसा होना चाहिए कि हम कहीं भी जा सकें। आज हम इस स्थिति में है कि सम्मान के साथ किसी भी देश में जा सकते हैं। ये अकेले प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि भारत के सवा सौ करोड़ भारतीयों सम्मान है।

पीएम मोदी ने भारत में बढ़ रहे रेप के मामलों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जरूरत हैं लड़कों को भी संभालने की। लड़कियों से ही नहीं बल्कि लड़कों से भी पूछा जाए कहां, क्यों और कब?

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे