नए साल पर बुजुर्गों और महिलाओं को पीएम मोदी का खास तोहफा

  1. Home
  2. Good News

नए साल पर बुजुर्गों और महिलाओं को पीएम मोदी का खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में गरीबों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद खास तोहफों का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों की जमा राशि पर अगले 10 साल तक के लिए 8 प्रतिशत का ब्याज दर स्थिर करने की घोषणा की तो गर्भवती महिलाओं के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि का भी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में गरीबों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद खास तोहफों का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों की जमा राशि पर अगले 10 साल तक के लिए 8 प्रतिशत का ब्याज दर स्थिर करने की घोषणा की तो गर्भवती महिलाओं के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि का भी ऐलान किया।

बुजुर्गों के लिए पीएम ने कहा कि अब 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत का ब्याज दर सुरक्षित किया जाएगा। पीएम ने कहा कि बैंकों में पैसे ज्यादा आने लगते हैं तो वो जमा राशि पर ब्याज दर घटा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बुजुर्गों पर इसका कोई असर नहीं पड़े।

प्रधानमंत्री ने गर्भवती महिलाओं के लिए भी बड़े तोहफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि संबंधित महिला के अकाउंट में जमा हो जाएगी। प्रधानमंंत्री ने कहा है कि अभी यह योजना देशभर के 650 जिलों में लागू होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे