कुमाऊं की इस क्षेत्र पंचायत को PM मोदी करेंगे सम्मानित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

कुमाऊं की इस क्षेत्र पंचायत को PM मोदी करेंगे सम्मानित

उत्तराखंड की बागेश्वर क्षेत्र पंचायत को बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पंचायती सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर में ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को इसके लिए सम्मानित करेंगे। क्षेत्र पंचायत से जुड़े विकास कार्य, अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति, कार्यालय में अभिलेखों की स्थिति, बैठकों का नियमित


उत्तराखंड की बागेश्वर क्षेत्र पंचायत को बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पंचायती सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर में ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को इसके लिए सम्मानित करेंगे। क्षेत्र पंचायत से जुड़े विकास कार्य, अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति, कार्यालय में अभिलेखों की स्थिति, बैठकों का नियमित समय से होना और महिला जनप्रतिनिधियों की पंचायत की बैठकों में भागेदारी और इन सभी मानकों पर बेहतर कार्य के लिए क्षेत्र पंचायत को चयनित किया गया है।

इस पुरस्कार की घोषणा को लेकर ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल का कहना है कि क्षेत्र पंचायत के बेहतर कार्य के लिए यह पुरस्कार मिल रहा है भविष्य में पूरे प्रयास किए जाएंगे ताकि क्षेत्र पंचायत बागेश्वर और बेहतर कार्य कर सकें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे