कोटद्वार के वकील सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

कोटद्वार के वकील सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कोटद्वार में दो साल पहले दिन दहाड़े हुए अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस शूटर की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि 13 सितंबर 2019 को बाइक सवार बदमाशों ने कोटद्वार में दिनदहाड़े एक सुशील कुमार रघुवंशी


कोटद्वार के वकील सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कोटद्वार में दो साल पहले दिन दहाड़े हुए अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस शूटर की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि 13 सितंबर 2019 को बाइक सवार बदमाशों ने कोटद्वार में दिनदहाड़े एक सुशील कुमार रघुवंशी (58) पुत्र दिलावर सिंह  की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने घायल वकील को कोटद्वार के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया था लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, हालत ज्यादा नाजुक होने से अधिवक्ता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार, हत्या को भाड़े के शूटरों ने अंजाम दिया था। मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर का नाम भी सामने आ रहा है। पूर्व में हुए घटनाक्रम के अनुसार अधिवक्ता की पत्नी रेखा रघुवंशी रक्षा मंत्रालय के उपक्रम बीईएल में सेवारत हैं। उस दिन उनकी पत्नी अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। वृद्ध मां घर पर थी। करीब 11 बजे अधिवक्ता रघुवंशी तैयार होकर जैसे ही घर से बाहर निकले और दो पहिया वाहन पर सवार हुए, वैसे ही घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पीठ पर गोली मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कोटद्वार के वकील सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे