बैंक मैनेजर से 18 लाख लूटने वाले गिरफ्तार, बैंक कर्मचार था साजिश में शामिल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

बैंक मैनेजर से 18 लाख लूटने वाले गिरफ्तार, बैंक कर्मचार था साजिश में शामिल

टिहरी जिले के कैंपटीफॉल क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर से 18 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने बैंक के दफ्तरी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट के 10 लाख रुपये बरामद कर लिए, जबकि दो बदमाश आठ लाख रुपये लेकर फरार हैं। लालच में आए बैंक कर्मचारी ने


टिहरी जिले के कैंपटीफॉल क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर से 18 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने बैंक के दफ्तरी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट के 10 लाख रुपये बरामद कर लिए, जबकि दो बदमाश आठ लाख रुपये लेकर फरार हैं। लालच में आए बैंक कर्मचारी ने ही लूट में बदमाशों की मदद की थी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि टिहरी के नौगांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा 27 मई को दफ्तरी विशाल के साथ 18 लाख रुपये लेकर देहरादून के लिए चले थे। कैंपटीफॉल के पास सैंट्रो कार सवार बदमाशों ने उन्हें कब्जे में कर कैश लूट लिया था। उन्हें आतंकित करने के लिए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया था। बाद में बदमाश दोनों को विकासनगर के ढालीपुर में शक्ति नहर के किनारे छोड़ फरार हो गए थे। सूचना के बाद से देहरादून और टिहरी पुलिस की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

सोमवार को पुलिस ने विकासनगर के धर्मावाला चौक के पास कार सवार दो बदमाशों मंजेश कुमार निवासी माजरा खेड़ी शिकोहपुर बुग्गावाला (हरिद्वार) और नवनीत कुमार निवासी थापुल इस्माइलपुर बिहारीगढ़ (सहारनपुर) को पकड़ लिया। उनके पास करीब नौ लाख रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने एक लाख रुपये क्लेमेंटाउन स्थित अपने कमरे से बरामद कराए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, तमंचा और कार बरामद की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे