अब ऐसे लोग बच के रहें, क्योंकि- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे…

  1. Home
  2. Country

अब ऐसे लोग बच के रहें, क्योंकि- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे…

नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी की नोएडा पुलिस ने उन वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिनके नंबर प्लेट पर जाति लिखी होती है। शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुलिस ऐसे वाहनों की तलाश कर कार्रवाई कर रही है। दरअसल नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पूरे एनसीआर में ऐसे तमाम वाहन चलते


नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी की नोएडा पुलिस ने उन वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिनके नंबर  प्लेट पर जाति लिखी होती है। शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुलिस ऐसे वाहनों की तलाश कर कार्रवाई कर रही है।

दरअसल नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पूरे एनसीआर में ऐसे तमाम वाहन चलते मिलते हैं, जिनके पीछे नंबर प्लेट या शीशे रप गुर्जर, जाट, जाटव आदि जातीय उपनाम लिखे होते हैं। वाहन मालिक जातीय उप नाम लिखवाकर अपनी हनक साबित करना चाहते हैं। सड़क पर चलते वक्त किसी तरह का वाद-विवाद होने पर भी ऐसे वाहन मालिक खुद को लोकल(स्थानीय) और अमुक जाति का बताकर लोगों को दबाव में लाने की कोशिश करते हैं, ऐसी तमाम शिकायतों के बाद यूपी पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है।

उत्तर-प्रदेश पुलिस के एडिशनल एसपी और ट्विटर हैंडल सर्विस देखने वाले राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने जाटव और गुर्जर लिखे वाहनों की तस्वीरों के साथ लिखा- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे…।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे