प्री-बजट बैठक में शामिल हुए पंत, उत्तराखंड के लिए इन मदों में मांगी वित्तीय सहायता

  1. Home
  2. Country

प्री-बजट बैठक में शामिल हुए पंत, उत्तराखंड के लिए इन मदों में मांगी वित्तीय सहायता

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्री-बजट की बैठक में प्रतिभाग किया तथा उत्तराखण्ड सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रस्तावित बजट एवं प्रस्तावित योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। वित्तीय संसाधनों की


प्री-बजट बैठक में शामिल हुए पंत, उत्तराखंड के लिए इन मदों में मांगी वित्तीय सहायता

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्री-बजट की बैठक में प्रतिभाग किया तथा उत्तराखण्ड सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रस्तावित बजट एवं प्रस्तावित योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

वित्तीय संसाधनों की कमी से जूझ रहे उत्तराखण्ड राज्य को 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के उपरान्त केन्द्रीय संसाधनों के अन्तरण में लगभग 2000 करोड़ प्रतिवर्ष की कमी आई है तथा 13वें वित्त आयोग, एसपीए, विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं व केन्द्रीय योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के सापेक्ष अभी भी बहुत धनराशि जारी होना अवशेष है।

प्री-बजट बैठक में शामिल हुए पंत, उत्तराखंड के लिए इन मदों में मांगी वित्तीय सहायता

प्री-बजट बैठक में शामिल हुए पंत, उत्तराखंड के लिए इन मदों में मांगी वित्तीय सहायता

उत्तराखण्ड राज्य की आवश्यकताओं का उल्लेख करते हुये वित्त मंत्री  द्वारा अपने प्रत्यावेदन में हिमालयी राज्यों को देश के अन्य राज्यों हेतु पर्यावरणीय सेवा में योगदान देने के लिए प्रतिवर्ष भारत सरकार के प्लान बजट का 2 प्रतिशत क्षतिपूर्ति के रूप में ‘‘ग्रीन बोनस’’ दिये जाने, सर्व शिक्षा अभियान में आगामी केन्द्रीय बजट में 1202.46 करोड़ की व्यवस्था किये जाने, विभिन्न लम्बित जल विद्युत परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु केन्द्र सरकार से 90:10 के अनुपात में आर्थिक मदद करने, स्वास्थ्य सेवाओं के विकास हेतु 100 करोड़ की अतिरिक्त सहायता करने, उत्तराखण्ड में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने यथा- रूड़की-देवबन्द तथा टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे