कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां जानिए हाथ धोने का एकदम सही तरीका

  1. Home
  2. Country

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां जानिए हाथ धोने का एकदम सही तरीका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम में दवा से ज्यादा मददगार आपके अपने हाथ हो सकते हैं। जरुरत है तो इसे समझने की और एहतियात बरतने की। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोना वायरस से बचा जा


कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां जानिए हाथ धोने का एकदम सही तरीका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम में दवा से ज्यादा मददगार आपके अपने हाथ हो सकते हैं। जरुरत है तो इसे समझने की और एहतियात बरतने की।

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बाहर से आते ही हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ किए जाने चाहिए। हाथ धोने का जो सही तरीका है उसका अनुसरण करें। अपनी हथेलियों को सही तरीके से साबुन लगाकर मलें, इसके बाद हथेली के पिछले हिस्से को सही तरीके से साबुन से साफ करें, अंगुलियों के बीच का जो हिस्सा है, उस पर भी अच्छी तरह से साबुन लगाकर उसे साफ करें।

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि उंगलियों के बाद दोनों हाथों के नाखूनों को भी खूब अच्छी तरह से साबुन से साफ करना चाहिए। नाखूनों, अंगूठे और कलाई तक दोनों हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगाकर पानी से धोएं।

डॉक्टर गुलेरिया के मुताबिक, इस तरह हाथ धोने और स्वच्छ रहने पर कोरोना वायरस के खतरे को टाला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जबकि आपके पास साबुन उपलब्ध नहीं है अथवा आप यात्रा कर रहे हैं तब सैनिटाइजर का इस्तेमाल हाथ साफ रखने के लिए कर सकते हैं।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे