तो फूलदेई पर्व पर होगी सरकारी छुट्टी ! मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

  1. Home
  2. Dehradun

तो फूलदेई पर्व पर होगी सरकारी छुट्टी ! मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण ने बताया कि हर साल राज्यपाल-मुख्यमंत्री को फूलदेई के पर्व पर अवकाश घोषित करने के संदर्भ में पत्र देते आए हैं लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया लेकिन यह पहला मौका है कि जब किसी मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गौर किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने शशि


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण ने बताया कि हर साल राज्यपाल-मुख्यमंत्री को फूलदेई के पर्व पर अवकाश घोषित करने के संदर्भ में पत्र देते आए हैं लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया लेकिन यह पहला मौका है कि जब किसी मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गौर किया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने शशि भूषण की मांग फूलदेई पर्व पर स्कूलों में अवकाश घोषित करने के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग उत्तराखंड शासन को पत्र भेजा है और उक्त संदर्भित सूचना रंगोली आंदोलन के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी को भी पत्र के मार्फ़त भेजी है।

शशि भूषण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब हमारी मुहिम रंग लाने लगी है और आने वाले दिनों में बच्चे बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक फूलदेई पर्व को मनाने लगेंगे जिसकी ख्याति देश विदेश तक फैलेगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

देखिए वीडियो- उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आया भयानक सैलाब

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे