मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने की कवायद, बनेगी क्विक रिस्पांस टीम

  1. Home
  2. Dehradun

मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने की कवायद, बनेगी क्विक रिस्पांस टीम

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरुवार को सचिवालय में मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के संबंध में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि वन्य जीवों से फसलों और लोगों को बचाने के लिए कारगर कार्य योजना बनाई जाय। इसके लिए अलग से डेडीकेटेड टीम बनाई जाय। विशेषज्ञ लोगों से टीम की ट्रेनिंग कराई


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरुवार को सचिवालय में मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के संबंध में बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिए कि वन्य जीवों से फसलों और लोगों को बचाने के लिए कारगर कार्य योजना बनाई जाय। इसके लिए अलग से डेडीकेटेड टीम बनाई जाय। विशेषज्ञ लोगों से टीम की ट्रेनिंग कराई जाय। क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया जाय। इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके स्वछन्द विचरण की भी व्यवस्था की जाय।

बैठक में पीसीसीएफ, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, वन्य जीव संस्थान के विशेषज्ञ डाॅ.पी.के.मलिक, डाॅ.पराग मेहता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे