राहुल गांधी ने कहा- चौकीदार चोर है बोलने पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी और BJP से नहीं

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

राहुल गांधी ने कहा- चौकीदार चोर है बोलने पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी और BJP से नहीं

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि आंतरिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और बीजेपी चुनाव हार रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा, ‘हमें मिल रही अब


राहुल गांधी ने कहा- चौकीदार चोर है बोलने पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी और BJP से नहीं

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  शनिवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि आंतरिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और बीजेपी चुनाव हार रहे है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा, ‘हमें मिल रही अब तक की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। बीजेपी इन चुनावों में सत्ता में वापसी नहीं कर रही है।’

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब नतीजों के बाद सोचने का विषय है और फिलहाल कांग्रेस पार्टी का एक लक्ष्य बीजेपी को हराना है। इसके अलावा राहुल ने चौकीदार चोर है संबंधी बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने पर भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझसे गलती हुई और मैंने माफी मांग ली। एक बात स्पष्ट कर दूं कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले में एससी के हवाले से की अपनी टिप्पणी के लिए मैंने माफी मांगी है। बीजेपी या आरएसएस के लोगों से कोई माफी नहीं मांगी। चौकीदार चोर है का नारा आज देश भर में बोला जा रहा है और यह हमारा नारा रहेगा।’

राहुल गांधी ने कहा- चौकीदार चोर है बोलने पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी और BJP से नहीं

राहुन ने कहा कि सेना के राजनीतिकरण और यूपीए शासनकाल में सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना का पराक्रम है और नरेंद्र मोदी इस पर सवाल उठाकर सेना का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने को मोदी सरकार की सफलता पर पलटवार किया और कहा कि मसूद अजहर आज पाकिस्तान में क्यों बैठा है? बीजेपी को ही इस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने मसूद अजहर को पाकिस्तान नहीं भेजा था।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर निशाना साधते हुए बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नौकरी के मुद्दे पर पीएम मोदी को बहस की चुनौती देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकाल खत्म होने से पहले पीएम को कम से कम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए। राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पीएम मोदी जहां और जब चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं, लेकिन अनिल अंबानी के घर को छोड़कर। मैं वहां बहस करने नहीं आ सकता।’

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे