अविश्वास प्रस्ताव | पहले खूब आरोप लगाए फिर मोदी से गले मिले राहुल गांधी

  1. Home
  2. Country

अविश्वास प्रस्ताव | पहले खूब आरोप लगाए फिर मोदी से गले मिले राहुल गांधी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक अजब ही नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते-बोलते राहुल गांधी जाकर मोदी से गले मिल आए। अचानक से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस जैस्चर से एक पल के लिए पीएम मोदी भी चकित रह गए।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक अजब ही नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते-बोलते राहुल गांधी जाकर मोदी से गले मिल आए। अचानक से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस जैस्चर से एक पल के लिए पीएम मोदी भी चकित रह गए। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी भी राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामना देते हुए दिखे। मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू होने का मतलब यही होता है।

इससे पहले मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान, राफेल डील, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि मुद्दों पर सीधेतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में रक्षा मंत्री ने राफेल डील पर देश से झूठ बोला। इस पर सदन में भारी हंगामा हुआ। बार-बार विरोध करने पर राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को तीखे स्वर में आठ बार कहा ‘डरो मत-डरो मत-डरो मत’। आखिर में स्पीकर को कुछ देर के लिए लोकसभा की कार्यवाही करीब सात मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला के भाषण में चिंता और बेचैनी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि ‘जुमला स्ट्राइक’ के आप अकेले पीड़ित नहीं हैं। जुमला स्ट्राइक के पीड़ित देश के किसान, युवा, दलित, आदिवासी और महिलाएं भी हैं। राहुल ने यह भी कहा कि 2019 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराएगा।

राहुल ने तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस ने मुझे हिंदू होने का मतलब समझाया। आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं पर मेरे मन में आपके खिलाफ कोई गुस्सा नहीं हैं क्योंकि मैं कांग्रेस हूं। उन्होंने कहा कि मैं आप सबके भीतर से इस नफरत को निकालकर कांग्रेस बनाऊंगा।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्द का मतलब होना चाहिए, पर आज पूरा देश सवाल पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि जुमला नंबर 1- 15 लाख रुपये हर खाते में कहां हैं और जुमला नंबर 2- 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के वादे का क्या हुआ। राहुल के संबोधन के दौरानलगातार सदन में नोंकझोक होती रही। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि सिर्फ चार लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि चीन 50,000 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता हैं और आप (मोदी सरकार) केवल 400 युवाओं को नौकरी देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में हमारी सरकार ने 520 करोड़ रुपये प्रति प्लेन में डील की थी, पता नहीं क्या हुआ किससे बात हुई और पीएम फ्रांस गए और जादू से हवाई जहाज की कीमत 1600 करोड़ प्रति प्लेन हो गई। उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने पहले कहा कि मैं देश को हवाई जहाज का दाम बताऊंगी उसके बाद रक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि मैं यह आंकड़ा नहीं दे सकती हूं क्योंकि फ्रांस और भारत की सरकार के बीच सीक्रेसी है।’

कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा कि क्या ऐसी कोई डील है तो उन्होंने बताया कि दोनों देशों में ऐसा कोई सीक्रेट पैक्ट नहीं है।’ इस पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ा एतराज जताया और सदन में जोरदार हंगामा हुआ। राहुल ने कहा कि पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला है।

‘झूठ’ बोलने पर सदन में तीखी नोंकझोक हुई। स्पीकर ने बाद में इसे हटाने का निर्देश किया। राहुल ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को राफेल डील से फायदा पहुंचाया गया। एक कारोबारी को 45,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया। राहुल ने कहा कि हर कोई जानता और समझता है कि पीएम की मार्केटिंग में भारी-भरकम पैसा खर्च किया जाता है। बीजेपी के अनंत कुमार ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने पर कड़ा विरोध जताया।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरे आंखों में नहीं डाल सकते, इस पर प्रधानमंत्री भी हंसने लगे। दरअसल, राहुल के कहने का मतलब था कि पीएम उनसे आंख नहीं मिला सकते।

राहुल ने कहा कि आप (पीएम) कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, दुकान खोल लो पर रोजगार की बातें कोई नहीं करता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘पता नहीं क्या हुआ कि रात के 8 बजे मोदी जी ने काले धन के खिलाफ नोटबंदी का कदम उठा लिया। शायद समझ नहीं थी कि किसान और गरीब अपना धंधा कैश में चलाते हैं। सूरत के लोगों ने मुझे बताया कि पीएम ने सबसे ज्यादा चोट उनके धंधे पर पहुंचाई है।’ इस पर एक बार फिर सदन में हंगामा शुरू हो गया। राहुल ने कहा कि आज चार साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

राहुल ने कहा कि जीएसटी कांग्रेस पार्टी लाई थी, आपने (BJP) विरोध किया था। गुजरात के तत्कालीन सीएम ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि एक जीएसटी हो, पेट्रोल-डीजल उसमें शामिल हो जबकि प्रधानमंत्री की जीएसटी, 5 अलग तरह की जीएसटी है जिसने करोड़ों लोगों को बर्बाद कर दिया। छोटे दुकानदारों के घरों में इनकम टैक्स के लोगों को भेज दिया।

राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम की बात केवल सूटबूट वालों से होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो पहले छोटा बिजनस करते थे आपने उनके जेब में हाथ डाला और उनका पैसा छीन लिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘ जियो के विज्ञापन पर पीएम का फोटो आ सकता है। 10-20 उद्योगपतियों के लिए ये सबकुछ करते हैं और गरीबों के लिए इनके दिल में जगह नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं देश का चौकीदार हूं मगर जब प्रधानमंत्री के मित्र का पुत्र अपनी आमदनी को बढ़ाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।’

राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में नदी के किनारे झूला झूले थे। उसी समय चीनी सैनिक भारत की सरजमीं पर थे। चीनी राष्ट्रपति लौटते हैं तो उनके सैनिक डोकलाम में पहुंच गए। कुछ दिन बाद पीएम चीन जाते हैं और बिना अजेंडा के वुहान गए और डोकलाम का मुद्दा तक नहीं उठाया।’ उन्होंने आरोप लगाया कि डोकलाम में सैनिकों ने अपना साहस दिखाया पर प्रधानमंत्री ने चीन के अजेंडे के तहत काम किया।

राहुल ने कहा,’ पीएम ने 2.5 लाख करोड़ रुपये 20-25 बिजनसमैन का कर्जा माफ किया। किसान कहता है कि हमारा भी माफ कर दीजिए पर वित्त मंत्री ने कहा कि नहीं, किसान का कर्जा माफ नहीं लगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि दुनिया में पेट्रोल के दाम घट रहे हैं लेकिन पीएम अपने मित्रों की जेबें भरना चाहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम चौकीदार नहीं, भागीदार हैं।

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: लोकसभा में बहस देखिए LIVE

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे