समय से पूरा होगा चारधाम और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट:CM

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

समय से पूरा होगा चारधाम और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट:CM

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में रेल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व मुख्य प्रबन्ध निदेशक सतीश चन्द्र अग्निहोत्री तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने भेंट की तथा चारधाम तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि परियोजना


समय से पूरा होगा चारधाम और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट:CM

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में रेल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व मुख्य प्रबन्ध निदेशक सतीश चन्द्र अग्निहोत्री तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने भेंट की तथा चारधाम तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि परियोजना से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण तथा फाॅरेस्ट क्लियरेन्स की  प्रक्रिया को समयबद्धरूप से पूरा किया जाए।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

उन्होंने कहा कि पूरी परियोजना पर एक साथ कार्य आरम्भ किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चारधाम तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चारधाम प्रोजेक्ट के फाइनल लोकेशन सर्वे को शीघ्र पूरा किया जाए। परियोजना निर्माण की प्रक्रिया को तीव्र किया जाए।

बैठक में आर.वी.एन.एल. के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि परियोजना से सम्बन्धित टेन्डर प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। अगले वर्ष जून-जुलाई से परियोजना की सुरंगों का निमार्ण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। परियोजना के ग्राउन्ड वर्क तथा लोकेशन सर्वे में सेटेलाइट इमेजरी तथा डिजिटल रेजोल्यूशन टैक्नाॅलोजी का प्रयोग किया जाएगा। उत्तराखण्ड के पर्यावरणीय व पारिस्थितिकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। आर.वी.एन.एल. द्वारा परियोजना को समयबद्धता के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया गया।     (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

 

वीडियो | 12 हजार करोड़ की ‘चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना’ को ऐसे समझिए

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे