मौसम विभाग की चेतावनी, इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

मौसम विभाग की चेतावनी, इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी दून में ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने का


मौसम विभाग की चेतावनी, इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

वहीं, राजधानी दून में ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात मई की रात से मौसम में बदलाव होगा। आठ मई को तेज बारिश और अंधड़ की आशंका है।

मौसम विभाग की चेतावनी, इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को ही उत्तराखंड समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,  हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, बिहार, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, मध्य प्रदेश का उत्तर पश्चिम के इलाके, तेलंगाना, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तमिलनाडु के मध्य और केरल में आंधी-तूफान का खतरा बताया है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे