सतर्क रहें, उत्तराखंड के इऩ हिस्सों में झूम के बरसने को तैयार हैं बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सतर्क रहें, उत्तराखंड के इऩ हिस्सों में झूम के बरसने को तैयार हैं बदरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बदरा झूम के बरसने को तैयार हैं। आने वाले तीन दिन प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून लगभग पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। अभी कुछ दिन छिटपुट बारिश होने की संभावना है जबकि 30


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बदरा झूम के बरसने को तैयार हैं। आने वाले तीन दिन प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून लगभग पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। अभी कुछ दिन छिटपुट बारिश होने की संभावना है जबकि 30 जून से दो जुलाई तक तेज बारिश होगी।

हालांकि तेज बारिश खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की एडवाइजरी आपदा प्रबंधन को भी भेजी है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

उत्तरा बहुगुणा प्रकरण पर फजीहत के बाद सरकार ने उठाया ने कदम

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे