रैन वाटर हारवेस्टिंग और रूफ टाप हारवेस्टिंग के प्रावधान अनिवार्य

  1. Home
  2. Dehradun

रैन वाटर हारवेस्टिंग और रूफ टाप हारवेस्टिंग के प्रावधान अनिवार्य

राज्य सरकार हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने वालोँ को भी प्रोत्साहन देगी। मुख्यमंत्री रावत ने सचिव पेयजल को भी निर्देश दिए है कि वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने वालो को भी प्रोत्साहन देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूजल में हो रही अप्रत्याशित कमी के दृष्टिगत राज्य में जल


राज्य सरकार हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने वालोँ को भी प्रोत्साहन देगी। मुख्यमंत्री रावत ने सचिव पेयजल को भी निर्देश दिए है कि वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने वालो को भी प्रोत्साहन देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूजल में हो रही अप्रत्याशित कमी के दृष्टिगत राज्य में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये चाल खाल विकसित किये जाने की नीति निर्धारित की गई है। इसके लिये चाल खाल विकसित करने के लिये वाटर बोनस प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिये जिलाधिकारियों को अभियान संचालन के लिये भी कहा जाए। वन विभाग जलागम एवं ग्राम्य विकास विभाग अपनी योजनाओं में वन एवं गैर वन क्षेत्रों में अधिक से अधिक ट्रैंच भी खुदवाये इससे वर्षा जल स्वाभाविक रूप से एकत्रित हो कर भूजल रिचार्ज भी हो सकेगा। उंन्होने कहा कि व्यक्तिगत अन्यथा ग्रुप हाउसिंग के मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया में भी रैन वाटर हारवेस्टिंग तथा रूफ टाप हारवेस्टिंग के प्राविधानो को अनिवार्य बनाया जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे