ऐसे लोगों को बाबा रामदेव ने दिया असुरगैंग का नाम, यहां से हुई शुरुआत

  1. Home
  2. Country

ऐसे लोगों को बाबा रामदेव ने दिया असुरगैंग का नाम, यहां से हुई शुरुआत

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि भारत माता की जय, वंदे मातरम्, भगवा, वैदिक सनातन संस्कृति, संस्कृत, गाय एवं अपने महान पूर्वज ऋषियों के नाम मात्र से ही जिनको घृणा है। ऐसे बौद्धिक दिवालियापन से ग्रसित लोगों को #असुरगैंग के नाम से संबोधित क्यों न किया जाए ???? बाबा रामदेव


ऐसे लोगों को बाबा रामदेव ने दिया असुरगैंग का नाम, यहां से हुई शुरुआत

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि भारत माता की जय, वंदे मातरम्, भगवा, वैदिक सनातन संस्कृति, संस्कृत, गाय एवं अपने महान पूर्वज ऋषियों के नाम मात्र से ही जिनको घृणा है। ऐसे बौद्धिक दिवालियापन से ग्रसित लोगों को #असुरगैंग के नाम से संबोधित क्यों न किया जाए ????

बाबा रामदेव ने इससे पहले एक औऱ ट्वीट कर कहा कि सत्य एवं राष्ट्रवाद की संगठित अभिव्यक्ति की शक्ति के सामने पराजित हुआ #असुरगैंग, @airvistara ने माफी मांगी, इस मुद्दे पर आपके समर्थन के लिए सबको आभार!

रामदेव के इन दो ट्वीट को समझने के लिए आपको ये जानना जरुरी है कि आखिर रामदेव को ये ट्वीट क्यों करने पड़े। दरअसल विमानन कंपनी ने विस्तारा के चालक दल की दो सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल जी डी बख्शी की एक तस्वीर ट्वीट की थी।

विमानन कंपनी ने ट्वीट किया था, ‘करगिल युद्ध के नायक मेजर जनरल जी डी बख्शी (सेवानिवृत्त) का आज हमारे विमान से उड़ान भरना हमारे लिए सम्मान की बात है। देश की सेवा के लिए आपका धन्यवाद।’ इस ट्वीट को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद विस्तारा ने इसे डिलीट कर दिया था और यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि वह नहीं चाहती कि उसके मंच से किसी का अनादर हो।

लेकिन इसके बाद मामला थमा नहीं, बल्कि और उलझ गया। बक्शी के समर्थकों ने एयरलाइन को जमकर कोसा। समर्थकों ने कहा कि आखिर कुछ सेना विरोधी लोगों के कहने पर फोटो डिलीट क्यों की गई? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे सेना का अपमान बता दिया और एयरलाइन के बायकॉट की बात करने लगे।

बाबा रामदेव ने भी इसको लेकर #BoycottVistara लिखते हुए ट्वीट किया था और कहा कि मेजर जनरल जीडी बक्शी जी सेना के व राष्ट्र के गौरव हैं, राष्ट्रवाद के विचार से इतनी अस्पृश्यता व घृणा करना, यह एक राष्ट्रीय अपराध नहीं तो और क्या है?

अब खबर आई है कि इसके बाद विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारियों ने जीडी बख्शी के घर जाकर उनसे मुलाकात की औऱ इसकी तस्वीर शेयर की औऱ लिखा कि आपसे मुलाकात करना हमारे लिए गौरव की बात है और उम्मीद करते हैं कि जल्द आप हमें सेवा का मौका देंगे।

इसी को शेयर करते हुए रामदेव ने लिखा कि सत्य एवं राष्ट्रवाद की संगठित अभिव्यक्ति की शक्ति के सामने पराजित हुआ #असुरगैंग, @airvistara ने माफी मांगी, इस मुद्दे पर आपके समर्थन के लिए सबको आभार!

साथ ही रामदेव ने एक औऱ ट्वीट कर  कहा कि भारत माता की जय, वंदे मातरम्, भगवा, वैदिक सनातन संस्कृति, संस्कृत, गाय एवं अपने महान पूर्वज ऋषियों के नाम मात्र से ही जिनको घृणा है। ऐसे बौद्धिक दिवालियापन से ग्रसित लोगों को #असुरगैंग के नाम से संबोधित क्यों न किया जाए ????

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे