उत्तरकाशी आपदा | युद्ध स्तर पर हो रहा है सड़क व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तरकाशी आपदा | युद्ध स्तर पर हो रहा है सड़क व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में बेस कैम्प आराकोट से आज सुबह से ही प्रभावित गांवों के लिए चरणवद्ध रुप से मजदूरों, पीआरडी जवानों के द्वारा रसद पहुचाई गई। आपदा घटित के सातवें दिन आज बलावट के 89 परिवार, माकुली के 125,मोन्डा के 89 परिवार,डगोली में 96 परिवार,कलीच 115 परिवार को फूड


उत्तरकाशी आपदा | युद्ध स्तर पर हो रहा है सड़क व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में बेस कैम्प आराकोट से आज सुबह से ही प्रभावित गांवों  के लिए चरणवद्ध रुप से मजदूरों, पीआरडी जवानों के द्वारा रसद पहुचाई गई।

आपदा घटित के सातवें दिन आज बलावट के 89 परिवार, माकुली के 125,मोन्डा के 89 परिवार,डगोली में 96 परिवार,कलीच 115 परिवार को फूड पैकेट प्रति परिवार 10 किलो दिया गया। जबकि आराकोट मे 149 व टिकोची  में 96 परिवार को वितरण किया जा चुका है। इसी तरह अन्य प्रभावित सभी गॉंवों में भी रसद भेजी जा रही है । तकरीबन 300 के करीब वन, लोनिवि, पीआरडी व स्थानीय मजदूर लगाएं गये है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट शनिवार को मलाना, नगवाड़ा, मोलडी गांव के आपदा पीड़ित ग्रामीणों से मिले व ढाढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।

उत्तरकाशी आपदा | युद्ध स्तर पर हो रहा है सड़क व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य

ग्रामीणों द्वारा बताया गया आपदा प्रभावित ग्रामीणों को रसद सामग्री परस्पर मिल रही है किंतु सड़क शीघ्र बहाल किया जाय। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पुनः निर्माण कार्य  के लिए पर्याप्त संसाधन लगाएं गए है,सड़क खुलवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। रसद सामग्री के साथ ही सड़क मार्गों व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। इसके लिए अलग अलग टीमें कार्य कर रही है। बिजली आपूर्ति बहाल करने हेतु पर्याप्त मजदूर कार्य कर रहे हैं 31 अगस्त तक आपदा प्रभावित सभी गॉवों में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी पुरोला अनुराग आर्य,ईई लोनिवि पुरोला धीरेंद्र कुमार, ईईआरईएस विभू विश्वमित्र, लोनिवि सुरेश तोमर, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, जिला आपदा प्रबंधन से शार्दुल गुसाईं क़ृषि अधिकारी गोपाल भंडारी मौजूद थे।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे