अमृतसर हादसा | ‘रावण’ ने मरने से पहले आठ लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया

  1. Home
  2. Country

अमृतसर हादसा | ‘रावण’ ने मरने से पहले आठ लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया

अमृतसर (उत्तराखंड पोस्ट) अमृतसर हादसे में उस शख्स की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जो वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभाता था। रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह पटरी पर ही मौजूद थे। खास बात यह है कि दलबीर ने अपनी जान की परवाह किए बिना कई


अमृतसर (उत्तराखंड पोस्ट) अमृतसर हादसे में उस शख्स की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जो वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभाता था। रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह पटरी पर ही मौजूद थे।

खास बात यह है कि दलबीर ने अपनी जान की परवाह किए बिना कई लोगों को रेल की पटरियों से हटाकर उनकी जान बचाई थी। दलबीर के एक दोस्त ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर दलबीर उन्हें बचाने के लिए भागा था। उन्होंने कहा, ‘दलबीर ने सात से आठ लोगों को रेल की पटरियों से पीछे धकेला लेकिन उसकी नियति में कुछ और ही लिखा था। ट्रेन ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’ दलबीर की आठ माह की एक बेटी है।

दलबीर की मौत से परिवार सदमे में है। दलबीर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। दलबीर सिंह की मां और भाई को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके घर का लाडला अब इस दुनिया में नहीं है। दलबीर वर्षों से रामलीला में रावण का रोल निभा रहे थे। कल भी वो घर से ये कहकर जल्दी निकले थे कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है।

अमृतसर हादसा | पटरी पर खड़े होकर दहन देख रहे ‘रावण’ की भी ट्रेन से कटकर मौत

अमृतसर हादसा | WhatsApp पर देखा बेटे का कटा सिर, नहीं मिले शव के टुकड़े

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे