RBI का खुलासा- कर्जमाफी से बढ़ी किसानों की परेशानी

  1. Home
  2. Country

RBI का खुलासा- कर्जमाफी से बढ़ी किसानों की परेशानी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) RBI ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके मुताबिक प्रदेश सरकारों ने किसानों को राहत देने के लिए उनके कर्ज माफ जरूर कर दिए, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ है। RBI ने कहा है कि जिन किसानों के कर्ज माफ हुए है बैक उन्हें


RBI का खुलासा- कर्जमाफी से बढ़ी किसानों की परेशानी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) RBI ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके मुताबिक प्रदेश सरकारों ने किसानों को राहत देने के लिए उनके कर्ज माफ जरूर कर दिए, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ है।

RBI ने कहा है कि जिन किसानों के कर्ज माफ हुए है बैक उन्हें अब कर्ज देने से ही मना कर रहे है। ऐसी स्थिति में मजबूरन किसान आढ़तियों व साहूकारों के चंगुल में फंस रहे है और उनसे कर्ज ले रहे है। इस संबंध में RBI ने एक रिपोर्ट में जारी किया है। सरकारों को इस रिपोर्ट के बाद एक बार फिर से कर्जमाफी के बारे में सोचने की जरूरत है।

जुलाई की अपनी रिपोर्ट में आरबीआइ ने किसानों की कर्जमाफी पर कहा है कि इसका राज्यों की आर्थिक हालत पर जहां बुरा असर पड़ा है वहीं, किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने में इसका कोई लाभ नहीं हुआ है। साथ ही कर्जमाफी से राज्य सरकारों का वित्तीय घाटा बढ़ गया है।

RBI का खुलासा- कर्जमाफी से बढ़ी किसानों की परेशानी

किसानों को कर्जमाफी देने से ग्रामीण बैंकिंग सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ा है। किसानों ने कर्जमाफी के कारण अन्य संस्थाओं से लिए गए लोन को अदा करने में आनाकानी शुरू कर दी है।

आफत की बारिश | चमोली में बादल फटने से मची तबाही, 2 की मौत

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

स्कूल परिसर में छात्रों के ग्रुप ने की 17 साल के छात्र की पिटाई, मौत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे