जानिए बस हादसे की पूरी कहानी, जिंदा बचे रोहित की जुबानी

  1. Home
  2. Uttarakhand

जानिए बस हादसे की पूरी कहानी, जिंदा बचे रोहित की जुबानी

शिमला के गुम्मा में हुए दर्दनाक हादसे में बस कंडक्टर के साथ 19 साल का रोहित भी बच गया। रोहित को यकीन नहीं हो रहा कि इतना बड़ा हादसा हो गया। वह जख्मी भी है और बदहवास भी। अफसोस इस बस से यात्रा कर रही कि रोहित की मां भी अब इस दुनिया में नहीं। अब


जानिए बस हादसे की पूरी कहानी, जिंदा बचे रोहित की जुबानी

शिमला के गुम्मा में हुए दर्दनाक हादसे में बस कंडक्टर के साथ 19 साल का रोहित भी बच गया। रोहित को यकीन नहीं हो रहा कि इतना बड़ा हादसा हो गया। वह जख्मी भी है और बदहवास भी। अफसोस इस बस से यात्रा कर रही कि रोहित की मां भी अब इस दुनिया में नहीं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

उसे समझ नहीं आ रहा कि खुद को खुशकिस्मत समझे कि जान बच गई या शोक मनाए कि मां भी नहीं रही और इतने सारे लोग भी चले गए। रोहित ने बताया है कि कैसे क्या हुआ।

जानिए बस हादसे की पूरी कहानी, जिंदा बचे रोहित की जुबानी

रोहित ने बताया कि उत्तराखंड के जैन ट्रैवल की बस गुम्मा में रुकी। परिचालक ने बस के नीचे घुसकर कुछ देखने के बाद बस को चलाने के लिए आवाज लगाई। बोहर गांव निवासी 19 साल का रोहित कुमार अपनी माता प्रोमिला के साथ बस में बैठ गया। दोनों अटाल बैंक से रुपये निकालने जा रहे थे। बस भरी हुई थी और सीट नहीं थी। उसने मां को बीच में खड़ा होने को कहा और खुद पिछले दरवाजे के पायदान पर खड़ा हो गया। कुछ ही दूरी पर सामने से गाड़ी आई और उसे पास देने के लिए ड्राइवर ने बस को रोकने की कोशिश की।
रोहित का कहना है कि परिचालक दरवाजा खोलकर बाहर देख रहा था। बस नियंत्रित नहीं हो सकी और पहाड़ी से लुढ़क गई। इस बीच रोहित कुमार और परिचालक तुलसीराम झटके के साथ सड़क पर जा गिरे। बस कई मीटर गहरी खाई पर गिर गई और सब लोगों की जान चली गई। रोहित और तुलसीराम बच गए।

बस हादसे की तस्वीरें | 45 ने गंवाई जान, कमजोर दिल वाले न देखें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे