पढ़ें- कैसे बिजली चोरी पकड़वाने पर आप पा सकते हैं 50 हजार रूपए ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

पढ़ें- कैसे बिजली चोरी पकड़वाने पर आप पा सकते हैं 50 हजार रूपए ?

बिजली विभाग ने अब बिजली चोरी पकड़ने की मुहिम में जनता की भागीदारी भी शुरू कर दी है। अगर आपके आस-पास कहीं भी कोई व्यक्ति बिजली चोरी कर रहा है तो आप इस चोरी को न केवल रुकवा सकते हैं बल्कि ऐसा करके 50 हजार रुपये इनाम भी पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको


बिजली विभाग ने अब बिजली चोरी पकड़ने की मुहिम में जनता की भागीदारी भी शुरू कर दी है। अगर आपके आस-पास कहीं भी कोई व्यक्ति बिजली चोरी कर रहा है तो आप इस चोरी को न केवल रुकवा सकते हैं बल्कि ऐसा करके 50 हजार रुपये इनाम भी पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऊर्जा निगम के टोल फ्री नंबर-18001804185 पर फोन करके सूचना देनी होगी। सूचना के आधार पर निगम फौरन कार्रवाई करेगा। बता दें चोरी पकड़वाने पर विभाग की तरफ से जुर्माना राशि का दस फीसदी शिकायतकर्ता को अदा करने का नियम है। लेकिन, यह रकम 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी।

विद्युत वितरण मंडल के एसई शेखर त्रिपाठी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता और मोबाइल नंबर गुप्त रखा जाता है। आप चाहें तो चोरी वाले क्षेत्र से संबंधित एई या ईई कायार्लय में सीलबंद लिफाफे में भी बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के संबंध में पूरी सूचना उसके नाम-पते और फोन नंबर के साथ दे सकते हैं।

एसई ने बताया कि रविवार को टोल-फ्री नंबर काम नहीं करेगा। बाकी सभी दिन बिजली चोरी से संबंधी कोई भी सूचना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दी जा सकती है। टोल-फ्री नंबर पर दी गई सूचना सीधे ऊर्जा निगम मुख्यालय पर पहुंचती है। वहां से फौरन इसकी सूचना संबंधित अधिशासी अभियंता को दी जाती है। इसके हिसाब से विभाग बिजली चोरी पकड़ने के लिए अपनी रणनीति बनाता है।

विद्युत वितरण मंडल हल्द्वानी के एसई ने बताया कि नैनीताल में पिछले साल छह लोगों ने बिजली चोरी पकड़वाई थी। इन सबको इनाम के तौर पर 2,10,914 रुपये दिए गए। जबकि ऊधम सिंह नगर में पिछले साल बिजली चोरी के 70 मामले पकड़े गए। इसकी एवज में बिजली चोरी की सूचना देने वाले लोगों को 45 लाख रुपये इनाम के तौर पर बांटे गए। एसई ने बताया कि चोरी कितनी बड़ी हो उसमें इनाम की अधिकतम राशि 50 हजार ही होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे