देहरादून में आज घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें, वर्ना होगी मुश्किल

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में आज घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें, वर्ना होगी मुश्किल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान आज आईएमए और आसपास के क्षेत्रों में रूट डायवर्ट रहेगा। परेड के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। पुलिस ने शुक्रवार को इसका रूट प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में आज घर से निकलने से पहले इसे जरुर पढ़ें। ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा


देहरादून में आज घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें, वर्ना होगी मुश्किल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान आज आईएमए और आसपास के क्षेत्रों में रूट डायवर्ट रहेगा। परेड के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। पुलिस ने शुक्रवार को इसका रूट प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में आज घर से निकलने से पहले इसे जरुर पढ़ें।

ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए लोगों से चौपहिया वाहन का इस्तेमाल कम से कम करने की अपील की गई है। इसके अलावा दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है।

देहरादून में आज घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें, वर्ना होगी मुश्किल

जानिए रूट प्लान
• बल्लुपुर से आने वाले समस्त वाहन रांगड़वाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मिट्ठीबेरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे।
• प्रेमनगर की ओर से आने वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगड़वाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा। ये वाहन रांगड़वाला बैरियर से बल्लूपुर, पंडितवाड़ी की ओर जा सकेंगे।
• विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
• देहरादून से विकासनगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
• देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए, जीएमएस रोड, कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जाएगा। ये वाहन शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेंगे।
• समस्त भारी वाहनों को पूरी तरह हरबर्टपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे