परेशानी से बचें, देहरादून में घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये खबर

  1. Home
  2. Dehradun

परेशानी से बचें, देहरादून में घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये खबर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहेंगे। मोदी इस दौरान योगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग करेंगे। इस आयोजन के लिए देहरादून में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। यह आयोजन देहरादून


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहेंगे। मोदी इस दौरान योगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग करेंगे।

इस आयोजन के लिए देहरादून में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। यह आयोजन देहरादून के एफआऱआई मैदान में होगा। मोदी के साथ करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के एक स्थान पर योगा के लिए जुटने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने 21 जून के लिए डायवर्सन प्लान तैयार किया है।

ऐसे में अगर आप अपने जरुरी काम से घर से निकलें तो आपको किन रास्तों का उपयोग करने में परेशानी हो सकती है या आप फंस सकते हैं, ये जानना आवश्यक है।

नीचे पढ़ें देहरादून ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान-  

  • आम-जनता के वाहन, जो FRI योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे उनको शहर में निम्नवत डायवर्ट किया जायेगा।
  • बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड़ में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नही करेगा।
  • भारी वाहन दिनांक 20.06.18 की रात्री समय 12:00 बजे से डायवर्ट रहेंगें।
  • हल्के वाहन दिनांक 21.06.18 को प्रातः 03:00 बजे से 10:00 बजे तक डायवर्ट रहेंगें।
  • विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेगें।
  • सेलाकुई, राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेगें।
  • सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन प्रेमनगर चौक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट किये जायेगें।
  • राँगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • ISBT, निरन्जनपुर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • कौलागढ एवं घण्टाघर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

नोट- उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रुट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा (एम्बुलैन्स/फायर सर्विस) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।

अपील-आप सभी से अपील है की उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही अपनी यात्रा करें। जिससे आपको असुविधा का सामना न हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे