काम की बात | कांवड़ यात्रा पर जाने से पहले जरुर पढ़ें ये ख़बर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

काम की बात | कांवड़ यात्रा पर जाने से पहले जरुर पढ़ें ये ख़बर

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ मेला 10 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसके चलते पुलिस प्रसाशन अभी से तैयरियों में जुट गया है। मेले में सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद रहें इसके लिए आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। (उत्तराखंड पोस्ट के


हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ मेला 10 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसके चलते पुलिस प्रसाशन अभी से तैयरियों में जुट गया है। मेले में सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद रहें इसके लिए आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में एक समन्वय  बैठक का आयोजन किया गया। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

जिसमें  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और हिमांचल  पुलिस के वरिष्ठ  अधिकरियों सहित आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी मोजूद् रहे। बैठक अध्यक्षता उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक  एम. ए. गणपति ने की।

बैठक के बारे में आई जी  दीपम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि,  पिछली साल कांवड़ मेले में तीन करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने शिरकत की थी। जिसके चलते हरिद्वार ऋषिकेश जैसी जगहों पर ट्रैफिक  और कानून व्यवस्था को मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। लेकिन पुलिस इस बार कावंड मेले के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

उन्होंने बताया कि  इस बार हर कांवड़िये का संबन्धित थाने द्वारा सत्यापन किया जाएगा। बिना सत्यापन के कांवड़ यात्रा नहीं होगी। आई जी ने कहा कि, इस बार सभी राज्य कांवड़ मेले को लेकर सही कानून ब्यवस्था के लिए एक साथ जुटे हैं ताकि कहीं भी किसी तरह की अड़चन न आए। आई जी  ने बताया कि  हर राज्य की सीमाओं पर दोनों राज्यों की पुलिस मौजूद् रहेगी और  डीजे, लाठी, डंडे और हॉकी स्टिक पूर्णतय प्रतिबंधित रहेंगे।

उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे