सुरक्षित उत्तराखंड | करीब 15 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम के दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

सुरक्षित उत्तराखंड | करीब 15 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम के दर्शन

चारधाम यात्रा इस बार नए रिकार्ड कायम कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के थमते ही एक बार फिर से चारधाम यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया है। इस साल चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद से अब तक करीब रिकार्ड 15 लाख श्रद्धालु चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ


सुरक्षित उत्तराखंड | करीब 15 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम के दर्शन

चारधाम यात्रा इस बार नए रिकार्ड कायम कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के थमते ही एक बार फिर से चारधाम यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया है।

इस साल चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद से अब तक करीब रिकार्ड 15 लाख श्रद्धालु चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं।

जाहिर होता है कि 2013 की आपदा के बाद से सरकार देश-विदेश के श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने में सफल रही है।

कहां कितने श्रद्धालु पहुंचे ?

केदारनाथ धाम | भोलेनाथ के पवित्र धाम केदारनाथ की बात करें तो केदारनाथ धाम में इस साल अब तक 2 लाख 89 हजार 496 श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं।

बदरीनाथ धाम | बदरीनाथ धाम की बात करें तो इस साल अब तक सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए हैं। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख को पार कर गई है। इस साल बदरीनाथ में 5 लाख 76 हजार 363 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

गंगोत्री धाम | गंगोत्री धाम की अग बात करें तो इस साल मां गंगोत्री के दर्शन के लिए 2 लाख 71 हजार 712 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

यमुनोत्री धाम | वहीं यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 756 हो चुकी है।

हेमकुंड साहिब | सिखों की पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की अगर बात करें तो यहां पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर चुका है। इस साल हेमकुंड साहिब में अब तक 1 लाख 02 हजार 784 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

उम्मीद तो यही करते हैं कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओँ का ये उत्साह बना रहे और सरकार भी चार धाम यात्रा मार्गों पर सुविधाओं को बढ़ाने पर और ज्यादा ध्यान दे ताकि आने वाले सालों में भी चारधाम यात्रा पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे