रिकॉर्ड चढ़ावा | बाबा केदार पर जमकर हो रही है धन वर्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

रिकॉर्ड चढ़ावा | बाबा केदार पर जमकर हो रही है धन वर्षा

आपदा में ध्वस्त हुई केदारनाथ धाम की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं। केदारनाथ धाम में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को होने वाली आय का आंकड़ा भी सवा पांच करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। इस साल अब तक 2 लाख 62 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 2014 में


रिकॉर्ड चढ़ावा | बाबा केदार पर जमकर हो रही है धन वर्षा

रिकॉर्ड चढ़ावा | बाबा केदार पर जमकर हो रही है धन वर्षाआपदा में ध्वस्त हुई केदारनाथ धाम की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं। केदारनाथ धाम में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को होने वाली आय का आंकड़ा भी सवा पांच करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। इस साल अब तक 2 लाख 62 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

  • 2014 में पूरे सीजन कुल 40,832 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जिनसे समिति को 56 लाख 42 हजार 652 रुपये की आय हुई।
  • 2015 में दर्शनों को पहुंचे कुल एक लाख 54 हजार 430 यात्रियों से समिति की दो करोड़ 79 लाख 53 हजार 58 रुपये की कमाई हुई।

इस बार नौ मई को कपाट खुलने से लेकर अब तक दो लाख 61 हजार 969 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इनसे समिति को पांच करोड़ 24 लाख 75 हजार 857 रुपये की आय हुई है।

अभी मंदिर के कपाट बंद होने में दो महीने का समय बाकी है। जिससे मंदिर समिति की आय और अधिक बढ़ने का अनुमान है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे