श्रद्धालुओँ के जोश में कमी नहीं, अब तक रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

श्रद्धालुओँ के जोश में कमी नहीं, अब तक रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेश के मौसम खराब होने के बाद भी चारधाम यात्रा पर देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओँ का आना लगातार जारी है। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद से अब तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओँ का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है। केदारनाथ धाम की बात करें


श्रद्धालुओँ के जोश में कमी नहीं, अब तक रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेश के मौसम खराब होने के बाद भी चारधाम यात्रा पर देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओँ का आना लगातार जारी है। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद से अब तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओँ का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है।

केदारनाथ धाम की बात करें तो अब तक यहां पर करीब एक लाख 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसी तरह बदरीनाथ धाम में भी अब तक करीब एक लाख 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं गंगोत्री धाम की अगर बात करें तो यहां पर अब तक करीब 65 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, वहीं यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं का ये आंकड़ा करीब 70 हजार को पार कर चुकी है।

श्रद्धालुओँ के जोश में कमी नहीं, अब तक रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत का कहना है कि चार धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसी का नतीजा है कि इस बार रिकॉर्ड मात्रा में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे